ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। छत्तीसगढ़ में कोरोना ने उत्पात मचाया हुआ था। जिसेक बाद अब हालात में सुधार देखने को मिल रहा है। मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 1764 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं 3554 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 16,882 हो गए हैं। कोरोना से आज कुल 14 मौतें हुई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1138199 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1107389 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 16882 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13928 मौतें हो चुकी हैं। छत्तीसगढ़ में आज 33 हजार 652 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 5.24 प्रतिशत है।
देखें जिलेवार आकड़े
1764 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 3554 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/wXoIRXDXsz
— Health Department CG (@HealthCgGov) February 5, 2022