देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) का हर एक कदम इंटरनेट पर खोज का विषय बन जाता है। ऐसा ही कुछ एक दिन पहले हैदराबाद के दौरे के दौरान हुआ। जहां पर पीएम मोदी 11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में बनाए गए ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ (Statue of Equality) के प्रतिमा का अनावरण के लिए पहुंचे थे। इस प्रतिमा को उन्होंने राष्ट्र को समर्पित किया है।
और चले गए खेतों की ओर
प्रधानमंत्री हैदराबाद के दौरे पर थे। बीच रास्ते में अचानक पीएम मोदी ने अपने काफिले को रूकने का आदेश दिया। दरअसल, इस दौरान पीएम मोदी ने हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय (ICRISAT) के लिए आयोजित गोल्डेन जुबली समारोह के उद्घाटन में शामिल होने जा रहे थे। इस समारोह का उद्घाटन करने जाते समय प्रधानमंत्री मोदी की नजर खेतों की तरफ चली गई। पीएम मोदी ने अपने प्रोटोकॉल की परवाह किए बिना खेतों में उतर गए।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi stops by to have ‘Chana’ at the ICRISAT farm in Hyderabad pic.twitter.com/zQ3ABsHzrr
— ANI (@ANI) February 5, 2022
और इंटरनेट पर मच गया तहलका
काफिला रुकते ही प्रधानमंत्री मोदी के कदम खेतों में उतर गए। लहलहाती फसलों के बीच जाकर प्रधानमंत्री ने पौधों से तोड़कर कुछ खाया और वापस आकर अपनी गाड़ी में बैठ गए। इसके बाद तो मानों इंटरनेट पर आग ही लग गई। सोशल मीडिया और इंटरनेट पर चर्चा होने लगी थी कि आखिर पीएम मोदी ने खेतों में से तोड़कर खाया क्या।
हरे चने का लिया आनंद
प्रधानमंत्री मोदी के खेत में उतरने और पौधों से तोड़कर खाते हुए इस वीडियो को न्यूज एजेंसी ANI ने अपने ऑफिशयल ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया था। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया था, ‘PM मोदी ने हैदराबाद में ICRISAT के खेत में हरे चने का आनंद लिया।’ बता दें कि पीएम मोदी ने सबसे पहले चने के दो फल तोड़े और उसे छीलकर उसमें से चने निकालकर खाए थे। इसके बाद कुछ देर तक पीएम खेतों को निहारते रहे और फिर निर्धारित कार्यक्रम के लिए आगे बढ़ गए थे।