छत्तीसगढ़(chattisgarh ) के कोरबा(korba ) में यात्री बस की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हो गई है। बताया गया की शनिवार(saturday ) रात को दोनों ड्यूटी से लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही यात्री बास ने उन्हें टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों की मौके पर मौत हो गई है। घटना के बाद अब रविवार को उनके परिजन का गुस्सा फूट गया। परिजनों ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर पिछले 3 घंटे से कोरबा-कटघोरा मार्ग जाम कर दिया। यह पूरा हादसा हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र में हुआ है।
read more : ACCIDENT NEWS : RTO की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ़्तार बोलेरों ने मारी ठोकर
जानकारी के मुताबिक कटघोरा के छुरी निवासी सोम श्रीवास्तव (19) और शैलेंद्र मरकाम (29) कोरबा के गैस एजेंसी(gas agency ) में काम करते थे। दोनों अपनी बाइक से काम करके वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान वे रात के करीब 10 बजे गोपालपुर(gopalpur ) के पास पहुंचे थे। इतने में सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों मृतक के परिवार को 10-10 हजार रुपये का मुआवजा
घटना के अगले दिन रविवार को परिजन में नाराजगी देखने को मिली। सभी ने मिलकर अब 11 बजे से कोरबा-कटघोरा मार्ग में चक्काजाम कर दिया था। उनका कहना था कि आए दिन यहां हादसे होते हैं और इसपर किसी का ध्यान नहीं जाता आखिर कब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे उनकी मांग थी कि परिजनों को मुआवजे मिले। इसके बाद बस मालिक ने दोनों मृतक के परिवार को 10-10 हजार रुपये का मुआवजा दिया। साथ ही प्रशासन ने जब 25-25 हजार रुपये मुआवजा दोनों के परिवारों को दिया।