हम सब हमारे आने वाले दिनों को लेकर परेशान रहते है। ऐसे में हम सब निवेश करते है अपने बुढ़ापे को सुरक्षित रखने के लिए। नौकरी(job ) के शुरुआती समय से ही निवेश को समझ लेना चाहिए। आज के investment plan में हम बात करेंगे छोटा निवेश(small investment ) कर अपने बुढ़ापे को सुरक्षित कैसे सुरक्षित करें तो चलिए जानते है
आप सभी SIP यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान(systematic investment plan ) के बारे में जानते हैं, जिसमें आप हर महीने कुछ रमक निवेश करते हैं, लेकिन हम आपको इसके ठीक उलट SWP यानी सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान(systematic withdrawal plan ) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको हर महीने रकम मिलेगी, इसे पेंशन ही समझ लीजिए।
क्या है फ़ायदे (pofit )
SWP रेगुलर निकासी है। इसके जरिये स्कीम से यूनिटों का रिडम्पशन होता है। अगर तय समय बाद सरप्लस पैसा होता है तो वह आपको मिल जाता है। इसमें वैसे ही टैक्स लगेगा जैसा इक्विटी और डेट फंड के मामले में लगता है। जहां होल्डिंग की अवधि 12 महीने से ज्यादा नहीं है, वहां निवेशकों को शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स देना होगा. अगर किसी स्कीम में निवेश कर रहे हैं तो आप उसमें एसडब्लूपी विकल्प को एक्टिवेट कर सकते हैं।
read more : Investment Plan : क्या आप भी करोड़पति बनना चाहते है, पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम में
यहाँ समझें कैलकुलेशन (calculation )
20 साल तक SIP
हर महीने (month ) SIP 5000 रुपये
कितने साल तक (year ) 20 साल
रिटर्न(return ) 12 परसेंट(percent )
कुल वैल्यू 50 लाख रुपये
अब SWP के लिए इस 50 लाख रुपये को अलग अलग स्कीम्स में डाल दिए। अनुमानित रिटर्न 8.5 परसेंट(percent ) है तो आपको मंथली 35 हजार रुपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे.
20 साल की SWP
अलग-अलग स्कीम(scheme ) में निवेश 50 लाख रुपये
रिटर्न 8.5 परसेंट
सालाना रिटर्न 4.25 लाख रुपये
मंथली रिटर्न 4.25 लाख/12= 35417 रुपये