ऑपरेशन मुस्कान: लापता 28 इंसानों को तलाशा, परिजन को लौटाई खुशी
गरियाबंद कई वर्षों से लापता बालक-बालिकाओं को पुंलिस ने तलाश कर उनके माता-पिता के सुपुर्द किया तो उनके मुरझाए चेहरे फिर खिल उठे। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिला गरियाबंद में पुलिस अधीक्षक जे आर. ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन पर गरियाबंद जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अदम दस्तयाब बालक/बालिका एवं गुम इंसान के संबंध मे विस्तृत जानकारी लेकर थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिसमें उक्त अवधि के दौरान नाबालिग गुम 03 बच्चों की दस्तयाबी रायपुर एवं जिला गरियाबंद मे आरोपियों के कब्जा से बरामद कर दस्तयाब की गई एवं आरोपियों के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है। तथा इसी क्रम में 04 पुरूष एवं 14 महिलाओं की लगातार पता तलाश कर 01 पुरूष को मुम्बई, 03 महिलाओं को गुजरात, उडीसा, मध्यप्रदेश से एवं 03 पुरूष व 11 महिलाओं को जिला गरियाबंद से ही दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया एवं 07 पुरूषों की लम्बे समय से पतासाजी किया जा रहा था जो किसी प्रकार की कोई पता नहीं चलने पर धारा 108 साक्ष्य अधिनियम के तहत कार्यवाही कर गुम इंसान फाईल किया गया है। जिला गरियाबंद पुलिस बल के द्वारा पुलिस महानिदेशक के द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के दौरान कुल 03 बालिका, 11 पुरूष, 14 महिला कुल 28 गुम इंसानों को दस्तयाब करने मे विशेष सफलता अर्जित किया गया है।