राजनांदगांव। 12 वर्षीय बालक के पिता के साथ आपसी रंजिश के चलते बच्चे की हत्या (rajnandgaon child murder case) करने के मामले में राजनांदगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
राजनांदगांव जिले के ग्राम इंदामारा निवासी हीरालाल साहू ने अपने पुत्र देवेश कुमार साहू (12 साल) के गुम होने की रिपोर्ट लालबाग थाने में दर्ज कराई थी। मामले की जांच के दौरान गुमशुदा देवेश कुमार साहू (Devesh Kumar Sahu) का शव डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के निगो बांध में पानी में तैरता हुआ मिला था। बच्चे का हाथ-पैर रस्सी से बंधा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने इंदामारा से निगो डैम जाने वाले सभी रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों फुटेज खंगाला गया। मामले की जांच के दौरान पुलिस को मृतक के घर के सामने रहने वाले तुलसीराम साहू पर संदेह हुआ। जिसके बाद पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया।
CG CRIME NEWS : बुजुर्ग ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात
आहत होने की वजह से उठाया ये कदम
आरोपी ने अपने बयान में बताया कि दो साल पहले उसने मृतक बालक के मकान निर्माण के दौरान मजदूरी की थी। जिसका पैसा बालक के पिता हीरालाल साहू ने उसे नहीं दिया था। उल्टा मजदूरी के पैसे को लेकर बार-बार तगादा कर मोहल्ले वालों के सामने उसे गाली देकर बेइज्जत करता था। उस बात को लेकर वह काफी आहत था। इसी रंजीश के चलते योजना बनाकर बीते 21 जून 2021 की शाम वह बालक देवेश साहू को अपनी बाइक में बैठाकर घटना स्थल मतस्य कार्यालय, ग्राम अछोली ले गया। यहां उसने बच्चे पर लात घूसे बरसाए और मछली पकड़ने वाली रस्सी से हाथ-पैर बांधकर बच्चे का मुंह को दबा दिया। साथ ही रस्सी से उसका गला घोंटकर बच्चे की हत्या कर दी।
पत्थर बांधकर डैम में फेंका
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तुलसीराम साहू (accused Tulsiram Sahu) ने बालक के शव को पत्थर से बांधकर उसे डेम में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशादेही पर ग्राम अछोली स्थित मतस्य विभाग के कार्यालय के बाजू में स्थित खंडहरनुमा मकान से मृतक बालक का पैंट और रस्सी बरामद किया है। वहीं घटना में इस्तमाल किए गए वाहन को जब्त कर लिया है।