आज सोशल मीडिया का जमाना है, जहां पर कुछ हटकर दिख जाए तो उसे वायरल होने और लाखों लोगों तक पहुंचने में मिनट भी नहीं लगता। ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने जो साड़ी पहनी है, उसे लेकर तरह—तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। इन्हीं में से एक ने लिखा है कि ‘हे भगवान! अब तो अवतार ले लो’। माजरा क्या है, जिसकी वजह से किसी को भगवान को याद करना पड़ गया, आगे पढ़ेगें और वीडियो देखेंगे तो आप भी बगैर कमेंट्स किए नहीं रह पाएंगे।
यूं तो आलू चिप्स ज्यादातर लोगों का पसंदीदा टाइमपास स्नैक्स होता है। बच्चे हो या फिर बड़े, महिलाएं हों या फिर पुरुष, आलू का चिप्स देखकर कोई खुद को नहीं रोक पाता है। बाजार में कई कंपनियां हैं, जो अलग—अलग फ्लेवर में आलू का चिप्स बेचती हैं, और लोग बड़े चाव से उसका आनंद लेते हैं।
खासतौर पर जब आप खाली बैठे हैं, टीवी या थियेटर पर फिल्में देख रहे हैं या फिर घर पर सदस्यों के साथ मस्ती मजाक का टाइम हो तो, सबसे आसान और सुलभ स्नैक्स के तौर पर आलू चिप्स को अलग नहीं रखा जा सकता। लेकिन हम स्नैक्स खत्म होने के बाद उसके रैपर को कचरे में डाल देते हैं।
कचरे में फेंक दिया जाता है
कोई सोच भी नहीं सकता कि जिस आलू चिप्स के रैपर को कचरे में फेंक दिया जाता है, उसे एक लड़की ने कास्ट्यूम का रूप दे दिया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उसके फैन फॉलोवर बढ़ गए और उसके क्रिएशन पर कमेंट्स की बौछार होने लगी। दरअसल इस लड़की ने कुछ क्रिएटिव सोचा और रैपर से साड़ी बना डाली। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक क्लिप में, हम लड़की को हाथ में आलू के चिप्स के पैकेट के साथ देख सकते हैं और फिर उसके बाद वीडियो में उसे चिप्स पैकेट्स की साड़ी पहने हुए देख सकते हैं जो कथित तौर पर आलू के चिप्स के रैपर से बनी है।
View this post on Instagram
फिर आए ऐसे रिएक्शन
जहां कुछ ने इस चिप्स पैकेट वाली साड़ी के आइडिया का वेलकम किया, वहीं अन्य इससे बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हुए। एक यूजर ने लिखा, ‘हम सब स्नैक की तरह दिखना चाहते हैं।’ वहीं दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा, ‘सारी हो तो ऐसी हो वर्ना ना हो’। एक अन्य ने ऐसी साड़ी को अस्वीकार कर दिया और कमेंट में लिखा, ‘एक साड़ी लवर और एक कलाकार के रूप में, मुझे यह देखकर बिल्कुल घृणा होती है। लोग इन दिनों आर्ट के नाम पर तरह-तरह के टोटके करते हैं।’ हद तो तब हो गई, जब एक यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान! अब तो अवतार ले लो, धरती संकट में है।’