छत्तीसगढ़ के कांकेर(kanker ) जिले में मंगलवार(tuesday ) की शाम धान से भरे एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं 2 साल की मासूम का पैर भी शरीर से अलग हो गया है। हादसे में एक युवक और उसका भांजा भी गंभीर रूप से घायल है। जिनका कांकेर(kanker ) के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह पूरा हादसा सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुआ है।
read more :दर्दनाक हादसा : सड़क दुर्घटना में 3 माह के बच्चे की मौत, NH 130 पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, चोरियां निवासी रामनाथ सोरी (25) अपनी पत्नी रेशमी शोरी और बेटी जिज्ञासा (02) के साथ अपनी बहन के घर पुसवाड़ा में आयोजित मेला देखने के लिए बाइक से जा रहे थे। इनके साथ इनका 17 साल का भांजा भी था। इस दौरान कांकेर – सरोना मुख्यमार्ग में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोर की टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी काफी दूर तक फेंका गए और महिला की मौके पर मौत हो गई। रामनाथ(ramnath ) और उनके भांजे को भी गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही रामनाथ की बेटी का एक पैर शरीर से कटकर अलग हो गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही कांकेर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को जिला अस्पताल(hospital ) भिजवाया गया है। कांकेर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पिछले 6 महीने में 2773 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल हुए हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि पिछले साल की तुलना में प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु मामले में 29.45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।