OLA SCOOTERS DELIVERY DATA : भारत में ओला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का आगमन हाल ही में हुआ है। इस नई गाड़ी का हर कोई लाभ उठाना चाहता है। पेट्रोल के बढ़ते दाम के कारण इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी का इस्तेमाल करना ज्यादा सुविधा जनक है। इस गाड़ी ने अपनी नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके काफी अच्छी गाड़ी निकाली है।
ओला इलेक्ट्रिक OLA SCOOTER ने दिसंबर में 4000 ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर डिलीवर DELIVERY करने का वादा किया था, लेकिन ओला वादा पूरा नहीं कर पाई है. जी हां! 15 दिसंबर को कंपनी ने डिलीवरी शुरू की थी और ओला ने अभी तक सिर्फ 1766 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी ही कर सकी है. ओला ने बड़ा दावा किया था, जो वह पूरा नहीं कर सकी.
ALSO READ : BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ में OMICRON ब्लास्ट, 3 नए मरीजों की हुई पुष्टि
ओला इलेक्ट्रिक OLA ELECTRONIC ने आंकड़ों के बताया गलत
सरकार के व्हीकल्स डैशबोर्ड के मुताबिक, भारत में अब तक ओला के कुल 1,766 ईवी की बिक्री हुई है, जिन्हें रजिस्टर किया गया है. वहीं, ओला इलेक्ट्रिक के एक प्रवक्ता ने एक निजी संस्थान को जानकारी देते हुए बताया कि जारी किया गया डेटा सही नहीं है, क्योंकि डैशबोर्ड पर डेटा अपलोड होने में काफी समय लगता है. उनका कहना था कि डैशबोर्ड पर सिर्फ परमानेंट पंजीकरण ही दर्ज होता है.
ALSO READ : BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ में OMICRON ब्लास्ट, 3 नए मरीजों की हुई पुष्टि
महाराष्ट्र और कर्नाटक में सबसे ज्यादा पंजीकरण
ओला स्कूटर के सबसे ज्यादा स्कूटर की बिक्री महाराष्ट्र और कर्नाटक में हुई है, क्योंकि सबसे ज्यादा स्कूटर्स का रजिस्ट्रेशन यहीं पर हुआ है. वहीं, इन दो राज्यों के बाद गुजरात, ओडिशा और तमिलनाडु में पंजीकरण हुआ है. आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनी ने दिसंबर में एप्रॉक्स 238 EV, जनवरी में लगभग 1,102 EV और फरवरी के पहले सप्ताह में 424 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ही डिलेवरी किए हैं. हालांकि, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और लक्षद्वीप के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं.
ALSO READ : BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ में OMICRON ब्लास्ट, 3 नए मरीजों की हुई पुष्टि
एथर ने की 2825 यूनिट्स की बिक्री
वहीं वाहन डैशबोर्ड के मुताबिक ओला को टक्कर देने वाली कंपनी एथर के जनवरी महीने में 1,880 इलेक्ट्रिक व्हीकल रजिस्टर्ड हुए थे. एथर ने जानकारी देते हुए बताया था कि कंपनी ने 2,825 यूनिट्स की बिक्री की है. बता दें कि बाजार में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी टक्कर मिल रही है.