रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited) के अन्तर्गत परिचारक (लाईन) की भर्ती के लिये 21 फरवरी से दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसके लिये रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, दुर्ग, राजनांदगांव व जगदलपुर के क्षेत्रीय मुख्यालय कार्यालयों को केंद्र बनाया गया है। इसमें प्रथम चरण में 3450 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है। उन्हें उनके निवास के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से बुलावा पत्र भेजे जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के अध्यक्ष अंकित आंनद (President Ankit Anand) (आईएएस) ने बताया कि परिचारक (लाइन) के तीन हजार पदों के लिये एक लाख 36 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। कोविड 19 के गाइडलाइन (covid 19 guidelines) के अनुसार सामाजिक दूरी बनाए रखने की बाध्यता को देखते हुए प्रथम चरण में प्रावधिक प्रावीण्य सूची के आधार पर 3450 आवेदकों को आमंत्रित किया गया है।
यदि विज्ञापित पदों की पूर्ति प्रथम चरण में नहीं हो पाती तो दस्तावेजों के सत्यापन व शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रावीधिक प्रावीण्य सूची के अनुसार व्दितीय चरण में पात्र उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भेजा जाएगा। परिचारक (लाइन) के लिये जगदलपुर में 261 पद, अंबिकापुर में 305 पद तथा शेष क्षेत्रों में 2434 पदों में भर्ती की जानी है।