वास्तु(vastu ) का हमारे ज़िन्दगी में गहरा प्रभाव पढता है। अक्सर घर में पढ़ी चीजें हमारे जीवन पर सकरात्मक या नकरात्मक(negative ) प्रभाव डालती है। आज के वास्तु टिप्स में हम बात करेंगे सूखे फूल की। जी हाँ घर में कभी भी सूखे हुए या मुरझाए हुए फूल नहीं रखने चाहिए। तो आइए जानते है सूखे फूल से जुड़ी महत्वपूर्ण(important ) जानकारी –
Read more : Vastu Tips : घर की खिड़कियां से जुड़ी 7 बातें, जो खोलती है सुख, समृद्धि और तरक्की के द्वार
नकरात्मक ऊर्जा(negative energy )
चीनी वास्तु शास्त्र में इसे यांग एनर्जी के नाम से जाना जाता है। ताजे फूल जहां कहीं रहते हैं, वहां अन्य प्राणियों को अपनी पॉजिटिव ऊर्जा से सराबोर कर देते हैं।
इस दिशा(disha ) में न रखें पौधे
घर, दुकान, ऑफिस में कहीं भी रखने की जगह उसे सही दिशा में रखना बेहद जरूरी होता है। वास्तु के अनुसार इसे रखने या लगाने की सही जगह दक्षिण- पश्चिम दिशा होती है।
पौधे लगाने की सही दिशा
पौधों को लगाने के लिए दक्षिण- पूर्वी दिशा सबसे बेस्ट होती है। इसके साथ नारंगी और नींबू का पौधा लगाना चाहिए। कारोबार(business ) में तरक्की के चांसिस बढ़ते है।
खुशहाली के लिए(happiness )
घर के गुलदान में हमेशा ताजे फूलों को रखें। इसके साथ ही उसके सूख जाने पर खास ध्यान रखें।
पॉजीटिव एनर्जी के लिए(positive energy )
घर में सभी चीजें सही और सुंदर देखने में सभी को अच्छी लगती है। ऐसे में कभी भी मुरझाए हुए फूलों को न रखें। घर, दुकान या ऑफिस में हमेशा फ्रेश फूलों को रखें।
अच्छी सेहत के लिए(for health )
किसी भी बीमार व्यक्ति को फ्रेश, सुंदर फूलों को गिफ्ट कर गेट वैल सून कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह अच्छी सेहत की ओर इशारा करता है। ऐसे में फूलों के सूख जाने पर जल्दी बदल देना चाहिए।