पर्यटन के दृष्टिकोण से भारत बेहद अनूठा, दर्शनीय और रोमांचक है। यही वजह है कि दुनियाभर के सभी देशों से लोग भारत आते हैं, तो वापस जाने का मन नहीं बना पाते हैं। बहुतेरे लोग भारत की वादियों में खोकर यहीं बस जाते हैं। देश की चारों दिशाओं में ऐसे कई शानदार पर्यटन स्थल हैं, जिसकी जानकरी खुद भारतीयों को नहीं है, जबकि विदेश के सैलानी उन्हें ढूंढकर पहुंच जाते हैं और इंटरनेट पर विस्तार से लिख भी लेते हैं।
इन सबसे परे भारत के उद्योगपति आनंद महिन्द्रा हैं, जिन्हें प्रकृति से लगाव है तो, घुमने—फिरने का शौक भी रखते हैं। कारोबार से फुर्सत निकालकर देश की ऐसी जगहों पर पहुंचना, उनका शौक है, जो देश के नक्शे में तो है, पर जिक्र नहीं होता है।
‘हिंदुस्तान की अंतिम दुकान’
इस बार आनंद महिन्द्रा ने देश के आखिरी गांव, अंतिम दुकान और लास्ट ढ़ाबा को ढूंढ निकाला है, जिसे उन्होंने ट्विटर के माध्यम से वायरल किया है। सबसे पहले ट्विटर यूजर ने Incredible India हैश टैग के साथ पहाड़ी पर स्थित एक दुकान की तस्वीर पोस्ट की। इस दुकान को ‘हिंदुस्तान की अंतिम दुकान’ बताया गया। ट्वीट के मुताबिक, ये दुकान उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा पर माणा गांव में स्थित है। इस चाय की दुकान को चंदर सिंह बडवाल संचालित करते हैं। करीब 25 साल पहले गांव में चाय की दुकान खोलने वाले वे पहले व्यक्ति हैं।
One of the best selfie spots in India? An unmatchable slogan: “Hindustan ki Antim Dukan.” A cup of tea there is priceless. https://t.co/7dTxVlHwAG
— anand mahindra (@anandmahindra) February 9, 2022