बेबाक कंगना रनौत kangna renaut फिल्मों की ‘क्वीन’ (Queen) बनने के बाद डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में तो एक्ट्रेस अपनी बेबाकी का डंका बजा चुकी हैं. वहीं अब ओटीटी प्लैटफॉर्म (OTT Platform) पर क्वीन कंगना धमाका करने जा रही हैं अपने अपकमिंग रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) से. कंगना के इस वेब रिएलिटी शो को ‘रिएलिटी शोज का बाप’ कहा जा रहा है. खुद कंगना रनौत इस बारे में बताती हैं. दरअसल, ‘लॉक अप’ का टीजर (Lock Upp Teaser Released) रिलीज किया गया है जिसे आल्ट बालाजी, एमएक्स प्लेयर और कंगना रनौत के इंस्टा पेज से शेयर किया गया है.
डंडा हाथ में लिए तीखे तेवरों के साथ नजर आईं कंगन रनौत
टीजर में कंगना रनौत काफी तल्ख अंदाज में नजर आ रही हैं. कंगना के हाथों में एक डंडा है औऱ वह एक जेल का टूर करती दिखती हैं. कंगना हाथों में डंडा घुमाते हुए तीखे तेवरों में बात करती हैं. उनके आस पास सलाखें दिखाई देती हैं.
टीजर में क्या बोलीं कंगना रनौत
कंगना वीडियो में कहती हैं- ‘इस दुनिया में दो टाइप के लोग हैं एक जो मुझे पसंद करते हैं और दूसरे जो वो बी ग्रेड स्ट्रग्लर्स जो मेरी बुराई करके न्यूज में रहते हैं. ऐसे हेटर्स जिन्होंने मेरा आवाज को दबाने के लिए एफआईआर किए और नेपोटिज्म का फॉर्मुला लगाया. मेरी लाइफ को 24*7 रिएलिटी शो बना कर रख दिया. लेकिन अब मेरी बारी है. मैं ला रही हूं ‘द बाप ऑफ बिगेस्ट रिएलिटाी शो’ माय जेल माय रूल्स.’
क्या है शो का कन्सेप्ट, कंगना ने बताया
एक्ट्रेस कंगना वीडियो में आगे कहती हैं- ‘मेरी कैद में होंगे 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स. जिनके साथ वही होगा जो मैं चाहती हूं. लॉकअप 27 फरवरी से MX Player और आल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा, बिलकुल फ्री. यहां पापा के पैसों से भी बेल नहीं मिलेगी