अक्सर हमेशा अपने घरों में सजाने के लिए तस्वीरों(photos ) पर हम तस्वीर लगते है। जब हमारी नजर किसी पसंदीदा तस्वीर(photos ) पर जाती है तो हमें सुकून और ख़ुशी मिलती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के अलग अलग कोनें में तस्वीर लगाने से उसका सकरात्मक(positive ) और नकरात्मक(negative ) प्रभाव भी पढता है जी हाँ आज के वास्तु टिप्स में हम बात करेंगे घर में कौन से तस्वीरों(photos ) को लगवाने से सुख शांति आती है साथ ही धन में वृद्धि होती है।
read more :Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर के किस दिशा में लगाना चाहिए आईना, जानें यहां
तो चलिए जानते है(so lets know )
1 -पूर्व दिशा भगवान(god ) सूर्य की दिशा है। इस दिशा में उगते हुए सूरज की तस्वीर लगाने से घर की सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है और परिवार के सदस्यों को काम में तरक्की मिलती है।
2 -उत्तर दिशा को धन-समंपन्नता और समृद्धि की दिशा माना जाता है। इस दिशा में मां लक्ष्मी, भगवान गणेश या धन –वैभव युक्त तस्वीर लगानी चाहिए। इससे घर की संपन्नता में बढ़ोत्तरी होती है।
3- राधा कृष्ण की तस्वीर को बेड रूम की दक्षिण-पश्चिम दीवार पर लगाएं। इससे कपल्स में प्यार(love ) बढ़ता है और दांपत्य जीवन आच्छा रहता है।
4- वास्तु में फैमली फोटो लगाने के लिए सबसे अच्छी दिशा दक्षिण-पश्चिम की दीवार मानी जाती है।
5 -पूर्वजों की फोटो को घर के मंदिर(temple ) में नहीं रखना चाहिए। इसके लिए सबसे सही जगह घर की दक्षिण दिशा की दीवार होती है।
6- फोटो या पेंटिग(panting ) में नदी या समुद्र का दृश्य हो तो उसे उत्तर दिशा की दीवार पर लगाएं ।
7- हरियाली, पेड़-पौधों(plants ) की तस्वीर को घर की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। इससे घर में जीवंतता बनी रहती है, मानसिक शांति मिलती है।