रिपोर्ट-बॉबी ठाकुर
राजधानी में कोरोना वायरस के चलते यातायात पुलिस सड़कों पर चेकिंग करना तो बंद कर दिया है लेकिन लोग यदि नियमों का अनदेखा कर रहे है तो उन पर ई-चालान की कार्यवाही निरंतर जारी है। कोरोना महामारी के बीच आईटीएमएस कैमरों की सहायता से अब तक कुल 1 हजार से भी अधिक लोगों पर ई चालान की कार्रवाई की जा चुकी है जो निरंतर जारी है। नियमों का उल्लंघन किए तो सीधा चलान उनके घर तक पहुंचेगा यातायात पुलिस आईटीएमएस कैमरे की मदद से लगातार चौराहो पर निगरानी बनाई हुई है। कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सड़कों पर चलानी कार्रवाई बंद कर ज्यादा से ज्यादा ई चालान काटा जा रहा है। वही पूरे मामले को लेकर यातायात एएससपी एमआर मंडावी ने कहा कि अब तक 1 हजार लोगों के चालान उनके घर तक भेजे जा चुके हैं और उसमें विशेषकर कार्यवाही हेलमेट के ऊपर की गई है।