बिलासपुर। bilaspur शादी कार्यक्रम से लौट रहे फोटोग्राफर photographer और उसका दोस्त शनिवार सुबह लूट का शिकार हो गए। बाइक सवार चार युवक उसका पीछा करते आए और धक्का देकर उन्हें गिरा दिए। फिर चाकू मारने की धमकी देकर बैग में रखे कैमरा, मोबाइल वगैरह लूटकर भाग निकले।
also read : IPL AUCTION : बिकने वाले इंग्लैंड के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने लियाम लिविंगस्टोन, पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ में खरीदा
also read : IPL AUCTION : बिकने वाले इंग्लैंड के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने लियाम लिविंगस्टोन, पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ में खरीदा
घटना सकरी थाना क्षेत्र की है। सिरगिट्टी sirgitti के तिफरा निवासी संदीप चौधरी (22) फोटोग्राफर है। वह अपने दोस्त लक्की सोनकर के साथ शुक्रवार को शादी कार्यक्रम में फोटोग्राफी करने तखतपुर गया था। कार्यक्रम के बाद दोनों सुबह करीब 3 बजे बाइक में सवार होकर घर आने के लिए निकले थे। अभी दोनों युवक सकरी से पहले पेंडारी pendari के पास पहुंचे थे। उसी समय दो बाइक पर 4 युवक पीछा करते हुए आए और धक्का मारकर उन्हें गिरा दिया। फिर लुटेरों ने मारपीट की और चाकू दिखाकर बैग में रखे कैमरा, मोबाइल, पुराने कपड़े, एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लूटकर भाग निकले।
also read : IPL AUCTION : बिकने वाले इंग्लैंड के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने लियाम लिविंगस्टोन, पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ में खरीदा
also read : IPL AUCTION : बिकने वाले इंग्लैंड के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने लियाम लिविंगस्टोन, पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ में खरीदा
इस घटना के बाद युवकों ने थाने में शिकायत की, जिस पर पुलिस सकरी रोड में लगे CCTV फुटेज खंगालने में जुट गई। इसके साथ ही साइबर सेल की मदद से लुटेरों की पतासाजी की जा रही है। हालांकि, अब तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
पुलिस की पूछताछ में फोटोग्राफर ने बताया कि लूटपाट करने वाले चारों युवक चेहरे को गमछे से लपेट कर ढंके हुए थे, ताकि उनकी पहचान न हो सके। सभी छत्तीसगढ़ भाषा बोल रहे थे। ऐसे में शक है कि वारदात को अंजाम देने वाले युवक स्थानीय है और मौका पाकर लूटपाट किए हैं। पुलिस आसपास के ढाबों में भी जाकर लुटेरों की जानकारी जुटा रही है.