रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार ठंड सालों बाद लंबे समय तक ठहराव की स्थिति में है। सालों बाद यह अवसर आया है, जब फरवरी का पहला पखवाड़ा समाप्त हो गया है, उसके बावजूद गर्म कपड़ों से प्रदेश के लोग अब भी लिपटे हुए हैं। राजधानी रायपुर से लेकर सरगुजा तक शीतलहर का प्रकोप बरकरार है। अंबिकापुर, बलरामपुर और सूरजपुर में अधिकतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं आ पाया है।
ताजा मौसम के हालात को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक प्रदेश में फिलहाल शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। राजधानी रायपुर में भी दिन का तापमान अधिकतम 28 डिग्री तक रहेगा, तो रात सर्द ही गुजरेगी। प्रदेश के सबसे गर्म इलाके में शामिल बेमेतरा और जांजगीर—चांपा में भी इन दिनों शीतलहर जारी है।
वहीं छत्तीसगढ़ से सटे मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा सकता है, जिसकी वजह से बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसका असर छत्तीसगढ़ के सरहदी जिलों में भी देखने को मिल सकता है। वहीं प्रदेश की राजधानी रायपुर, पड़ोसी जिले दुर्ग, गरियाबंद और धमतरी में रात—दिन के तापमान में उतार—चढ़ाव की वजह से बारिश की संभावना बन रही है।
प्रदेश में ठंड कब तक ठहरेगी, फिलहाल इस बारे में निश्चित अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि तापमान में घट—बढ़ जारी रहेगा और होली तक मौसम सामान्य स्थिति में आने की संभावना है। बहरहाल प्रदेश के लोगों को इस साल चिलचिलाती गर्मी से कुछ और समय के लिए राहत मिलेगी।