गरियाबंद जिले की फ़िंगेश्वर पुलिस ने गांजा तस्करी करने जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को हाईवे में घेराबंदी कर पकड़ा है।
जिसकी तलाशी में 4 KG गांजा बरामद हुआ है। जब्त गांजे की कीमत करीब 40 हजार रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ फ़िंगेशवर पुलिस ने मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है।
फ़िंगेशवर थाना प्रभारी राजेश जगत उपनिरीक्षक डोलामणि ने बताया कि गरियाबंद एसपी जेआर ठाकुर के निर्देश में जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही नशा जुआ सट्टा शराब के अवैध धंधे करने वालों के विरुध लगतार कार्यवाई कर रही है,
ऐसे में एक मुखबिर से गांजा तस्करी की जानकारी आई। उसने बताया एक नीले रंग के मो.सा. एच. एफ. डिलक्स CG – 04 – LB – 4058 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु परिवहन कर ला रहे है कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना फिंगेश्वर पुलिस स्टाफ के द्वारा घटना स्थल शराब भट्ठी मेन रोड गौशाला जाने के मार्ग के पास पहुच कर घेराबंदी कर मो.सा. वाहन चालक को रोककर तलाशी करने पर आरोपी से थाना फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद ( छ.ग. ) के कब्जे से 04 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा एवं मोटर सायकल को गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया एवं नारकोटिक एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश जगत सउनि. डोलामणी सिदार , प्र. आर. भीखम साहू , राजकुमार साहू , नेमीचंद पटेल , आरक्षक सुरेंन्द्र नेताम , नंद कुमार ध्रुर्वे , भुषण कुमार निषाद , नरोत्तम वट्टी , सैनिक मन्नू साहू , कुलेश्वर साहू , किशोर साहू का सराहनीय योगदान रहा आरोपी : – लुकेश साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 30 साल , बनगवां थाना फिंगेश्वर , जिला गरियाबंद ( छ.ग. )*