सफलता पाने के लिए मेहनत, क्रिएटिविटी, अलग सोच के साथ-साथ आसपास के माहौल का सकारात्मक होना भी जरूरी है। यदि आपके आसपास वास्तु दोष हैं तो उससे पैदा हुई नकारात्मकता NEGATIVITY आपकी कामयाबी में रोढ़े अटकाएगी।
ALSO READ : CG CRIME NEWS : धारदार हथियार से इंजीनियर पर हमला,खून से लथपथ खेत में मिली लाश, मौके पर पहुंची पुलिस
बात पढ़ाई की हो या कामकाज की, जब तक पूरी एकाग्रता CONCENTRATION और रचनात्मकता से काम न किया जाए, पूरे नतीजे नहीं मिलते हैं। लेकिन कई बार सफलता पाने के लिए की गई कड़ी मेहनत भी काम नहीं आती है। इसके पीछे कुंडली के ग्रहों के साथ-साथ काम करने या स्टडी करने की जगह के वास्तु दोष भी जिम्मेदार होते हैं। जैसे ऑफिस OFFICE या घर HOUSE पर काम करने की टेबल, स्टडी टेबल STUDY TABLE पर नकारात्मक चीजें रखना आपकी तरक्की को रोक सकता है। ये चीजें आपकी कामयाबी की राह में रुकावट डालती हैं।
ALSO READ : CG CRIME NEWS : धारदार हथियार से इंजीनियर पर हमला,खून से लथपथ खेत में मिली लाश, मौके पर पहुंची पुलिस
टेबल पर कभी न रखें ये चीजें TABLE
– स्टडी टेबल पर कभी भी आइना न रखें. हो सके तो कांच की चीजें भी न रखें।
– टेबल पर इलेक्ट्रानिक सामान न रखें।
– कैंची-सुई जैसी धारदार चीजें रखने से बचें. ये एकाग्रता में रुकावट डालती हैं. ये चीजें रखनी भी पड़ें तो इन्हें ड्रॉअर में रखें, ताकि वे हर समय आपको न दिखें।
– अखबार की रद्दी या पुरानी डायरियां, फालतू के कागज, लीफलेट आदि तुरंत हटा दें। ये नकारात्मकता लाते हैं।