युवाओं के लिए सुनहरा मौका। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे ने एसोसिएट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर भर्ती के लिए आखिरी तारीख 26 फरवरी 2022 है। जबकि योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट एफटीआईआई की वेबसाइट पर 4 मार्च 2022 को प्रकाशित की जाएगी।
selection process
चयन के लिए इंटरव्यू 8 मार्च से 13 अप्रैल तक होगा।
Read more : CG Sarkari Naukari: छत्तीसगढ़ में निकली 1449 पदों पर सरकारी नौकरी, सैलरी 210000 तक
एफटीआईआई की इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना है। एफटीआईआई ने ऑनलाइन आवेदन(online) के लिए गूगल फॉर्म का लिंक जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की
कितना होगा वेतनमाह(SALARY)
एसोसिएट प्रोफेसर- 1,16,398/- रुपये प्रति माह
असिस्टेंट प्रोफेसर/असिस्टेंट आईटी मैनेजर- 98,070/- रुपये
असिस्टेंट एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर/असिस्टेंट फिल्म रिसर्च ऑफिसर/असिस्टेंट आउटरीच ऑफिसर- 79,924/- रुपये
असिस्टेंट डिजिटल कलरिस्ट/साउंड रिकॉर्डिस्ट- 60,648/- रुपये प्रति माह
मेडिकल ऑफिसर- 20,000/- रुपये प्रति माह
कुल पदों की संख्या / इन पदों पर होगी भर्ती(total post)
पद का नाम पदों की संख्या
एसोसिएट प्रोफेसर 4
असिस्टेंट प्रोफेसर 14
असिस्टेंट आईटी मैनेजर 1
असिस्टेंट एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर 1
असिस्टेंट फिल्म रिसर्च ऑफिसर 1
असिस्टेंट आउटरीच ऑफिसर 1
असिस्टेंट डिजिटल कलरिस्ट 4
साउंड रिकॉर्डिस्ट 1
मेडिकल ऑफिसर 2
योग्यता(qualification)
एसोसिएट प्रोफेसर- संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा साथ ही कम से कम चार साल तक संबंधित विषय पढ़ाने का अनुभव या मास्टर्स की डिग्री और छह साल टीचिंग का अनुभव या डिग्री और आठ साल का अनुभव।
साथ ही अन्य पदों के लिए आप ftii की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है
युवाओं के लिए सुनहरा मौका(golden chance)
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे ने एसोसिएट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है साथ ही इन पदों के लिए इच्छुक युवाओं के लिए आखिरी तिथि 26 फरवरी रखी गई है।