लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर के बाद बप्पी लाहिड़ी का जाना म्यूजिक(music) जगत को सदमा दे गया है 69 साल की उम्र में बप्पी लाहिड़ी ने दुनिया को अलविदा कह दियाग्गज सिंगर बप्पी लाहिड़ी(Bappi Lahiri) हमारे बीच नहीं रहे। आज विले पार्ले के पवन हंस स्थित श्मशान घाट में उनके बेटे बप्पा लाहिड़ी ने उन्हें मुखाग्नि दी। आपको बता दें कि बप्पी दा का निधन(death) मंगलवार (15 फरवरी) को रात 11:45 बजे के आस-पास हुआ था। लेकिन, अगले दिन यानी बुधवार को उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका, क्योंकि उनके बेटे बप्पा लाहिड़ी अमेरिका में थे और वे बुधवार देर रात ही मुंबई(mumbai) पहुंचे हैं।
गायक उदित नारायण, शान, अभिजीत भट्टाचार्य दिवंगत बप्पी लाहिड़ी को अंतिम श्रद्धांजलि देने विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचे। वे कल बप्पी दा के घर भी परिवार से मिलने गए थे। सुनील पाल(sunilpal) भी लेजेंड को अलविदा कहने पहुंचे।श्मशान घाट पहुंचे कलाकार
बप्पी लाहिड़ी का पार्थिव शरीर विले पार्ले श्मशान घाट पहुंच गया है। शक्ति कपूर, रूपाली गांगुली, अलका याज्ञनिक, शरबानी मुखर्जी, इला अरुण और अन्य दिग्गज बप्पी दा को अंतिम श्रद्धांजलि(homage) देने पहुंचे।
read more: Bappi Lahiri Death: बप्पी लहरी के घर पहुंचे फिल्मी सितारे, दिग्गज गायक का आज नहीं होगा अंतिम संस्कार
विद्या बालन, भूषक कुमार पहुंचे श्मशान घाट(graveyard)
मनोरंजन जगत के कलाकार बप्पी दा को अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पहुंचे। विद्या बालन, भूषण कुमार, मीका सिंह, विंदू दारा सिंह भी महान संगीतकार-गायक बप्पी लाहिड़ी को अंतिम सम्मान देने के लिए विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचे।
बप्पी दा के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
महान गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार शुरू हो गया है और उनके दोस्त, परिवार और प्रशंसक उन्हें अंतिम सम्मान देने के लिए एकत्र हुए हैं। उनके पार्थिव शरीर(death body) को श्मशान(graveyard) ले जाने के दृश्य सामने आए।