इमोजी(emoji) का जादू तो शुरुआत से ही युवाओं के सिर चढ़कर बोलता है अभी वेलेंटाइन्स डे पर करोड़ों लोगों ने अपने पार्टनर या दोस्तों को लाल दिल वाला इमोजी (Red Heart Emoji) भेजा होगा फेसबुक (Facebook) पर किसी पोस्ट के जवाब में रेड हार्ट को प्रेस करना यानी उसे बहुत पसंद करना माना जाता है। लेकिन पश्चिमी देशों से इतर अगर आप सऊदी अरब (Saudi Arabia) में हैं तो वहां किसी को इस रेड हार्ट(red heart) इमोजी भेजने से परहेज ही कीजिएगा वरना आप मुश्किल(diffcult) में फंस जाएंगे।
दो साल कैद या 20 लाख का जुर्माना(punishment)
दरअसल इस देश में साइबर कानून बड़े सख्त हैं ।यहां अपने परिजनों या पार्टनर तक को लाल दिल वाली इमोजी (Red Heart Emoji) भेजने पर जेल हो सकती है ।वहीं इसी अपराध के आरोप में आपके ऊपर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लग सकता है। वहीं विशेष परिस्थितियों में दो साल की कैद और बीस लाख का जुर्माना दोनों हो सकते हैं।
read more : SBI Alert : एसबीआई ने ग्राहकों को किया हाई अलर्ट! बंद हो सकती है आपकी बैंकिंग सेवा, जानिए वजह
सऊदी में सख्त हैं सोशल मीडिया(social media) इस्तेमाल करने के कानून(rule)
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स को किसी दो लोगों की बातचीत में जबरन दखल देने, या भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले इमेज या इमोजी शेयर करने के खिलाफ सख्त चेतावनी भी दी है। इस अधिकारी के मुताबिर सोशल मीडिया यूजर्स को सामने वाले की भावनाओं को जाने बिना उसे लाल दिल वाली इमोजी भेजने से बचना चाहिए।
यौन उत्पीड़न (sexual harassment)जैसा अपराध(crime)
सऊदी में लाल दिल का इमोजी(emoji) भेजने को उत्पीड़न करने वाले कानून के दायरे में रखा गया है। खबर के मुताबिक सऊदी अरब में एंटी-फ्रॉड एसोसिएशन(association) के सदस्य अल मोआताज कुतबी का कहना है कि व्हाट्सएप पर लाल दिल वाला इमोजी भेजना एक उत्पीड़न अपराध है।