क्या आप भी अपने आगे आने वाले दिनों को देखते हुए निवेश करने का सोच रहे है अगर हाँ तो आज के इन्वेस्टमेंट प्लान में हम बात करेंगे पोस्ट ऑफिस के एक स्कीम की। पोस्ट ऑफिस(post office) स्कीम को काफी पसंद किया जाता है ।इसका कारण यह है कि यहां पर हाई रिटर्न के साथ आपका पैसा पूरी तरह सेफ रहता है ।पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भी एक ही स्कीम है।
read more : Investment News : इस स्कीम में डबल होगा आपका पैसा, तो फिर सोचना कैसा ?
यदि आप इसे 15 साल से ज्यादा के लिए ऑपरेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा ।15 साल का मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर आप PPF अकाउंट(account) को नए कॉन्ट्रीब्यूशन के साथ 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ा सकते हैं ।यहां हम आपको 25 साल की गणना बता रहे हैं। इसके लिए आपको दो बार 5-5 साल के ब्लॉक(block) खाते को आगे बढ़ाना होगा।
ब्याज दरों में होता है बदलाव(changes )
पीपीएफ (PPF) पर अभी सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है ।आपके लिए 41 लाख का फंड बनाना आसान होगा ।पीपीएफ में सालाना आधार पर कम्पाउंडिंग होती है। पीपीएफ अकाउंट(ppf account) में सरकार तिमाही आधार पर ब्याज दरों में बदलाव करती है।पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) की मेच्योरिटी 15 साल होती है।
कैसे बनेंगे 41 लाख(how to get 41 lakh )
पोस्ट ऑफिस (Post office) की पीपीएफ स्कीम लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन की बेहतर स्कीम है ।आप हर महीने 5,000 रुपये का निवेश PPF में करते हैं। इस हिसाब से आपने सालाना 60,000 रुपये का निवेश किया ।5-5 साल के ब्लॉक में अकाउंट बढ़ाने पर यह जब 25 साल में मैच्योर होगा तो आपको 41.23 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें आपका 15 लाख रुपये का निवेश(investment) होगा, जबकि 26.23 लाख रुपये वेल्थ गेन होगा।