धरमजयगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में एक और दंतैल हाथी की मौत हो गई है। जिसका शव मिला है, उसे आतंक का पर्याय गणेश हाथी बताया जा रहा है। गणेश हाथी ने कई इलाके में लोगों की जान लिया था, तो कई घरों को तबाह भी कर दिया था। बीती रात छाल रेंज के बेहरामार गाँव के किनारे वह विचरण कर रहा था। सुबह गांव में उसका शव बरामद हुआ, लेकिन मौत के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। विभाग मामले की जांच कर रही है।
डीएफओ प्रियंका पांडे के मुताबिक मृतक हाथी गणेश है, जिसे कॉलर आईडी लगाया गया था, लेकिन कुछ माह पहले ही उसके गले से रेडियो कॉलर आईडी गिर गया था। गणेश का रेस्कयू करने वन विभाग द्वारा तमाम कोशिश भी की गई थी, लेकिन गणेश की पहचान नहीं हो पा रही थी। उन्होंने कहा कि गणेश की पहचान उसके गले के निशान से हुई है, जहां कॉलर आईडी लगाया गया था। बताया जा रहा है कि मौके पर कटहल मिला है, जिसे गणेश ने खाया है। उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिलेे हैं, जिससे उसकी मौत की वजह साफ नहीं पाई है। इससे पहले भी धरमजयगढ़ के गेरसा गांव में 16 जून को एक हाथी की मौत हो गई थी, जिसकी मौत करंट की चपेट में आने से होना पाया गया था।