Iphone को टक्कर देने साथ ही मार्केट(Market) में धमाल मचाने (Samsung) कथित तौर पर Galaxy A13 4G के लॉन्च पर काम कर रही है। आपको बता दे कि कंपनी ने दिसंबर 2021 में गैलेक्सी A13 5G का अनावरण किया और अब इसके 4G वेरिएंट के जल्द ही लॉन्च(launch ) होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स में गैलेक्सी(GALAXY) A13 4G के वैरिएंट, कलर ऑप्शन्स(option) और कीमत जैसे ज़रूरी बातें लीक हुए हैं। आइए जानते हैं Samsung Galaxy A13 4G के बारे में कीमत(price) से लेकर सब कुछ
Samsung Galaxy A13 4G स्पेसिफिकेशन (Specifications )की
Galaxy A13 4G को FCC, BIS और ब्लूटूथ SIG जैसे कई सर्टिफिकेशन मिले हैं। यह गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर भी दिखाई दिया है. इन निष्कर्षों से पता चला है कि गैलेक्सी(galaxy) A13 4G Exynos 850, 3 GB RAM और नवीनतम Android 12 OS से लैस होगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी(battery) होने की संभावना है, जो 15W चार्जर के लिए सपोर्ट(support) कर सकती है।
बात अगर कीमत की (price)
नए लीक से पता चलता है कि Galaxy A13 4G तीन वैरिएंट में आएगा जैसे 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज(storage)। इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 204 डॉलर (15,269 रुपये), 227 डॉलर (16,991 रुपये), और 250 डॉलर (18,713 रुपये) हो सकती है। हैंडसेट काले,सफेद और लाइट ब्लू रंग में आएगा।
read more : TECHNOLOGY NEW FEATURE : GAMIL में आया ये नया फीचर, काम करना हुआ बेहद आसान, जाने कैसे
बात अगर कैमरा की (camera )
Samsung Galaxy A13 5G में 6.5 इंच की एचडी+ एलसीडी स्क्रीन है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश करती है ।इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा(front camera) और 50 मेगापिक्सेल (main) + 2-मेगापिक्सेल (depth) + 2-मेगापिक्सेल (macro) ट्रिपल कैमरा यूनिट(camera unit) है।