India-China Border Tension, पूर्वी लद्दाख की गलवन घाटी (Galwan Valley) में चीन की सेना के साथ खूनी झड़प के बाद से सेनाएं अलर्ट पर हैं। सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गतीरोध को कम करने के लिए थोड़ी देर में भारत और चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की बातचीत (Major General-level Talks) होगी। हालांकि दोनों देशों के बीच कल हुई बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं, घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) साफ कर चुके हैं कि चाहे कोई भी हालात हो भारत अपनी हर इंच जमीन की रक्षा करेगा। भारत को उकसाने पर हर हाल में चीन को निर्णायक जवाब भी दिया जाएगा।
गलवन घाटी में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए हमारे बहादुर सैनिकों का सर्वोच्च बलिदान हमेशा याद किया जाएगा। राष्ट्र उनका ऋणी है। मैं शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं। भाजपा ने अगले 2 दिनों के लिए वर्चुअल रैलियों सहित अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को स्थगित करने का फैसला किया है: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
भारत-चीन के बीच 15-16 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में जान गंवाने वाले हवलदार सुनील कुमार के अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग पहुंचे हैं।