रायपुर। तीसरी लहर की एंट्री के साथ ही 5 जनवरी से बंद नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाएं सोमवार 21 फरवरी से खुल जाएंगी। राजधानी समेत जिलेभर में प्री प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल( primary school) खोलने का ऑदेश शुक्रवार(friday|) को कलेक्टर ने जारी कर दिया है। कक्षाएं(classes ) शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ चलेंगी।
Read more : CG School Reopen: 38 दिन बाद 6वीं से 12वीं के स्कूल आज से, प्राइमरी की कक्षाएं अभी बंद
आपको बता दे कि राज्य सहित रायपुर(raipur) में कोरोना संक्रमण की दर कम होने के बाद पिछले तक के स्कूल (school)खोलने के आदेश जारी किए थे।
संक्रमण का दर 1 प्रतिशत ( corona)
उसी समय से प्री-प्राइमरी व प्राइमरी(primary) की कक्षाएं भी शुरू होने सुगबुगाहट थी। रायपुर में संक्रमण(corona cases) दर लगभग 1 प्रतिशत पहुंच गई है। माना जा रहा है कि संक्रमण दर में कमी आने के कारण ही कलेक्टर सौरभ कुमार ने छोटे बच्चों के स्कूल खोलने के आदेश जारी किए।
वार्षिक परीक्षा होंगी शुरू ( annual exam)
निजी स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अब स्कूल खुल जाएंगे। इसलिए छोटे बच्चों के एग्जाम भी स्कूल में लिए जाएंगे। सीबीएसई(cbse) के स्कूलों में अगले सप्ताह से परीक्षाओं(exams) का दौर शुरू हो जाएगा। दसवीं-बारहवीं के लिए प्री-बोर्ड(पpre -board ) होगा। इसके बाद छठवीं से आठवीं और नवमीं-ग्यारहवीं की वार्षिक( annual) परीक्षाएं होगी।
नया शिक्षा सत्र 1 अप्रैल से शुरू ( new season)
फरवरी के आखिरी सप्ताह या फिर मार्च के पहले सप्ताह से पेपर शुरू हो जाएंगे। इसके बाद फिर 10 से 15 दिन की छुट्टी रहेगी। सीबीएसई स्कूलों (Cbse school)का नया शिक्षा सत्र 1 अप्रैल(april ) से शुरू होगा।