वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में रखी हर एक चीज महत्वपूर्ण( important) होती है। यही नहीं आपके घर के गार्डन(garden) में या फिर घर के भीतर लगे पौधों का भी वास्तु शास्त्र(vastu shastra) से सीधा संबंध है। ऐसा माना जाता है कि कुछ पौधों को घर में लगाने से और उनके अच्छी तरह से बढ़ने से घर में सुख शांति (happiness)आती है साथ ही ये पौधे घर में सकारात्मक( positivity) ऊर्जा का संचार करते हैं।
ऐसे ही पौधों में से एक है अपराजिता(aparajita ) का पौधा । चलिए आज के वास्तु टिप्स ( vastu tips)में जानते है
इस दिन लगाए पौधा(plants )
तो इस तरह के शुभ पौधे को किसी भी दिन घर में लगाया जा सकता है। लेकिन यदि आप इस पौधे को गुरुवार व शुक्रवार के दिन लगाते हैं तो ये आपके लिए बहुत ज्यादा लाभकारी( profit) होता है। गुरुवार (thrusday)और शुक्रवार( friday) माता लक्ष्मी को समर्पित है इसलिए इन दोनों दिनों में यदि अपराजिता का पौधा लगाया जाता है तो आपके घर में माता लक्ष्मी( maa lakshmi)का आगमन होता है और विष्णु जी की कृपा भी बनी रहती।
इस दिशा में लगाए ( correct direction)
वास्तु शास्त्र के अनुसार अपराजिता का पौधा घर की पूर्व, उत्तर, उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। घर की उत्तर-पूर्व को ईशान कोण कहते हैं और ऐसा माना जाता है कि ये दिशा भगवान (god)की दिशा होती है। वास्तव में इस दिशा में ईश्वर का निवास होता है। इसलिए घर की सुख समृद्धि के लिए इस पौधे(plants ) को घर में इन्हीं दिशाओं में लगाना चाहिए।
Read more : Vastu Tips : भूलकर भी घर में न लगाए ऐसे पौधे, वरना हो सकता है आर्थिक नुकसान
व्यर्थ की चिंताओं से मुक्ति ( tension)
वास्तु के हिसाब से घर के दक्षिण -पश्चिम कोने में अपराजिता का पौधा लगाने से घर के मुखिया को व्यर्थ की चिंताओं(tensions ) से मुक्ति मिलती