रायपुर। मौसम विज्ञान ( IMD) ने बताया, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में आज को अरब सागर से पश्चिमी हवा और बंगाल( bangal) की खाड़ी से नमी युक्त गर्म हवा दक्षिण से आने वाली है। इन हवाओं का मिलन क्षेत्र छत्तीसगढ़ (chattisgarh)बनेगा।
इसकी वजह से आज मध्य छत्तीसगढ़( chattisgarh) सहित बस्तर( bastar) संभाग के उत्तरी भाग में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा बूंदाबांदी होने की संभावना है।
Read more : CG Weather News : प्रदेश में बदली हवा की दिशा फिर बढ़ेगी ठंड
25-26 फरवरी तक इसी तरह रहेगा मौसम ( weather)
मौसम विज्ञानी (IMD).पी. चंद्रा ने बताया, फरवरी का यह मौसम संक्रमण काल जैसा है। इसमें धूप-छांव जैसी स्थिति बनी रहती है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ की जो स्थिति बन रही है उसके मुताबिक 25-26 फरवरी तक मौसम इसी तरह बना रहेगा।
न्यूनतम तापमान( temperature) 10.7 डिग्री रहा
जशपुर(jashpur) के डुमरबहार में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। अंबिकापुर में 11 डिग्री है जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम है। पेण्ड्रा रोड(pendra road) में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस(celsius) रहा जो सामान्य से 1 डिग्री कम है। वहीं दुर्ग में 15.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है जो सामान्य से .8 डिग्री कम है।
बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान ( loss)
वैज्ञानिकों के मुताबिक बादल छाए रहने से चने की फसल में इल्लियों का प्रकाेप बढ़ सकता है। अगर ऐसा दिखे तो मौसम(weather) साफ होने पर दवा का छिड़काव करें। इस मौसम में सरसो का माहूं लगने की आशंका है। सूरजमुखी में भूरा धब्बा रोग लगने की भी संभावना मौसम ( weather)की वजह से बढ़ी हुई है।