राजधानी ( delhi) इलाके में शनिवार तड़के तेज रफ्तार मर्सिडीज कार आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़े गए। कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों(hospital) में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक सभी युवक फरीदाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होकर पालम स्थित अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने लापरवाही (careless)से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।घायलों की पहचान पालम निवासी नितिन, जितेंद्र व करण के रूप में हुई है। शुक्रवार( friday) शाम को पालम गांव से एक बारात फरीदाबाद गई थी। कृष्ण सोलंकी, विनोद, नितिन, जितेंद्र व करन अपने दोस्त की शादी में शामिल होने मर्सिडीज से फरीदाबाद गए थे।
दो युवकों की मौत ( death)
आसपास गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और बताया कि मर्सिडीज का आधा हिस्सा ट्रक में घुस गया था। कार ( car) की अगली सीट पर विनोद व कृष्ण सोलंकी बैठे थे, वहीं पिछली सीट पर करण, जीतेंद्र व नितिन बैठे थे। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को एम्स ट्रामा सेंटर ले गई, जहां पर कृष्ण सोलंकी व विनोद को मृत घोषित कर दिया गया।