वास्तु शास्त्र( vastu shastra) में कई पौधों को बहुत ही चमत्कारी बताया गया है। इन्हें घर में लगाने से नकारात्मक( negative) ऊर्जा खत्म होती है और धन लाभ ( money profit)होता है. इन पौधों के प्रभाव से बिगड़े काम भी बनने लगते हैं ।इन्हीं में से एक है पारस पीपल ।
जी हाँ आज के vastu tips( वास्तु टिप्स ) में हम बात करेंगे पारस पीपल की
Read more: Vastu Tips : घर की सुख समृद्धि के लिए जरूर लगाएं अपराजिता का पौधा, जानें वास्तु के कुछ नियम
1.पारस पीपल की पूजा से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी( maa lakshmi) दोनों की कृपा प्राप्त होती हैं।धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर मालामाल कर देती है।लेकिन इसे घर में नहीं बल्कि घर के बाहर लगाना चाहिए।क्योंकि ये पीपल की ही प्रजाति है।
2.तमाम कोशिशों के बाद भी अगर आर्थिक तंगी से छुटकारा नहीं मिल रहा तो पारस पीपल के 108 पत्तों पर भगवान विष्णु का नाम लिखकर किसी पवित्र में नदी में प्रवाहित करने से लाभ होगा। इससे पैसों की तंगी दूर होगी और धन ( money)लाभ होगा।
3.योग्य जीवनसाथी नहीं मिल रहा या फिर शादी (marriage)में देरी हो रही है, तो पारस पीपल की जड़ में नियमित रूप से पानी देने से ये समस्या( problem) भी हल हो जाएगी।
4.कुंडली में कमजोर(weak) गुरू ग्रह को मजबूत करने के लिए पारस पीपल के फूल बेहद लाभकारी हैं। बृहस्पतिवार( wednesday) के दिन बृहस्पति देव को पारस पीपल का फूल चढ़ाने से गुरू ग्रह मजबूत होता है।
5.परिवार( family) का कोई सदस्य नजर लगने के कारण बार-बार बीमार हो रहा है, तो पारस पीपल के 11 पत्तों पर ओम् हं हनुमतये नमः लिखकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से बुरी नजर का प्रकोप खत्म हो जाएगा।