युवाओं के लिए सुनहरा मौका। स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL), भिलाई स्टील प्लांट के लिए SAIL ने ग्रेजुएट / तकनीशियन( technician) अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SAIL की ऑफिशियल(official website) वेबसाइट sail.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए 18 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Read more : GOVT JOB : सुनहरा मौका, असिस्टेंट ऑपरेटर के 1374 पदों पर निकली भर्ती, जानें आखिरी तारीख़ से लेकर सब कुछ
महत्वपूर्ण तारीख( important dates)
आवेदन की शुरुआती तारीख (starting date): 18 फरवरी
आवेदन की आखिरी तारीख(ending date) : 05 मार्च
वैकेंसी डिटेल्स( details)
पद का नाम पदों की संख्या( total post)
ग्रेजुएट और तकनीशियन अप्रेंटिस (apprentice)35
ग्रेजुएट अप्रेंटिस (graduate apprentice)
मैकेनिकल 06
इलेक्ट्रिकल के 06
माइनिंग के 06
डिप्लोमा अप्रेंटिस
मेटलर्जी 06
सिविल 06
सीएस/आईटी 05
योग्यता मानदंड( qualification)
ग्रेजुएट अप्रेंटिस ( qualification)
उम्मीदवारों को मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / माइनिंग इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए।
डिप्लोमा अप्रेंटिस
उम्मीदवारों के पास मेटलर्जी/सिविल/सीएस/आईटी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए ( more information)
योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SAIL की ऑफिशियल(official website) वेबसाइट sail.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए 18 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Read more: रायपुर में राज्य स्तरीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन, योग्य उम्मीदवारों को 12 लाख रुपए तक का सालाना पैकेज
युवाओं के लिए सुनहरा मौका ( golden chance)
Chattisgarh में नौकरी करने का सुनहरा मौका। ऐसे युवा जो SAIL में नौकरी करने के लिए इच्छा रखते है वे online प्रक्रिया के जरिए आवेदन करें।