हम चाहते हैं कि जीवन(life ) में हर वो सुख-सुविधा हो, जिससे परिवार(family ) का पालन-पोषण अच्छी तरह से हो सके. लेकिन हर किसी की किस्मत में करोड़पति बनना नहीं लिखा होता। जबकि ऐसा कतई नहीं है. अगर आप प्रयास करें तो निश्चित ही अपने सपनों को पूरा किया जा सकता है। इसी के साथ आज के इन्वेस्टमेंट(investment news ) न्यूज़ में हम बात करेंगे SIP की जिसमे निवेश कर के आप करोड़पति(crorepati ) बन सकते है
Read more : Investment News : हर महीनें 1000 रुपये निवेश कर कमाए लाखों, जानें क्या है विकल्प
निवेश का सबसे बेहतरीन तरीका हिअ म्यूचुअल फंड (mutual fund )म्यूचुअल फंड सिप (SIP) में निवेशकों को भरोसा मजबूत बना हुआ है। एसआईपी के माध्यम से छोटी-छोटी रकम भी निवेश की जा सकती है. लंबी समय की एसआईपी(SIP ) में कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है।
कितना होगा बचत और कितना करें निवेश (invest )
करोड़पति बनने के लिए आपको हर महीने बचत करनी होगी। नियमित बचत करने के आपको बचत की आदत पड़ जाएगी. जब आप नियमित बचत कर रहे हैं तो इस बचत में हर साल इजाफा भी करना होगा। जिस अनुपात में महंगाई और आपनी आमदनी बढ़ती है उसी अनुपात में आपको अपनी मासिक बचत में भी इजाफा करें।
यहाँ समझे कैलकुलेशन (calculation )
अगर आप 21 साल की उम्र से रोजाना 100 रुपए की बचत करते हैं और हर महीने के हिसाब से 3,000 रुपए म्यूचुअल फंड(mutual fund ) एसआईपी में निवेश करते हैं. अभी तक रिकॉर्ड(record ) बताते हैं कि म्यूचुअल फंड्स पर सालाना 12 फीसदी से ज्यादा रिटर्न|(return ) मिल जाता है। इस तरह अगर आप 50 साल की उम्र पूरी होने तक यानी 30 साल तक निवेश(investment ) करते हैं तो आप 1.1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं। 30 साल के दौरान आपका कुल निवेश होगा करीब 11 लाख रुपये. जबकि, इस पर रिटर्न मिलेगा करीब 95 लाख।