सोशल मीडिया(social media ) में इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है, यह ऑप्टिकल इल्यूशन का सही उदाहरण(example ) पेश कर रही है। इस तस्वीर(image ) को देखकर आपकी नजरें भी धोखा खा सकती हैं। इस तस्वीर में जो नंबर लिखा हुआ है, उसे देखने के लिए आपको दर्जनों बार तस्वीर को गौर से देखना पड़ेगा। इसके बाद भी कई लोग तस्वीर में लिखा सही नंबर नहीं बता पा रहे हैं।
गोले में छिपा सही नंबर बहुत कम लोग बता पाए हैं, अधिकांश लोगों ने गलत नंबर बताए हैं। दिमाग घुमा देने वाली इस तस्वीर को ट्विटर पर @benonwine नामक अकाउंट(number account ) से शेयर किया गया है। इसके साथ सवाल पूछा गया है कि क्या आपको सही नंबर दिख रहा है? अगर दिख रहा है तो नंबर क्या है? देखें तस्वीर-
read more : रोचक खबर : जाने ऐसा क्या हुआ की महिला की जीभ में उग गए बाल
लोगों के छूट रहे पसीने(people are sweating)
इस तस्वीर(image ) में लिखे नंबर को सही-सही बता देने वाले को इंटरनेट(internet ) यूजर्स जीनियस की उपाधि दे रहे हैं। अगर आपमें भी जीनियस छिपा हुआ है तो गौर से तस्वीर देखिए और इसमें लिखा नंबर कमेंट(comment ) करके सही-सही बताइए। आपको भी जीनियस समझा जाएगा, क्योंकि तस्वीर में लिखा नंबर बताने में लोगों के पसीने छूट गए हैं। कोई भी सही नंबर(number ) बता नहीं पा रहा है।
1 प्रतिशत लोग ही दे पाएं सही जवाब (Only 1 percent people can give the correct answer)
इस तस्वीर को अब तक 1,900 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। तस्वीर देखकर सोशल मीडिया (social media )यूजर्स ने नंबर बताने की कोशिश की है। इसमें एक यूजर ने बताया कि तस्वीर में 3452839 नंबर लिखा है, जबकि एक अन्य यूजर ने 528 बताया है. असल में गोले के अंदर 3452839 नंबर लिखा है। 2-3 यूजर्स ही सही नंबर बता पाए हैं।