क्या आपको भी गार्डनिंग(gardening ) का शौक है और आप भी खुद का अपना बिजनेस शुरू करने का सोच रहे है तो आज के बिज़नेस आईडिया में हम बात करेंगे पौधे के नर्सरी की (plants nursery )इसके लिए आपको अपना नर्सरी शुरू करना होगा, चलिए जानते है विस्तार से|(in detail )
Read more : Business Idea : ‘कड़कनाथ’ से होगी कड़क कमाई, सरकार की मदद से शुरू करें ये बिज़नेस, 35 लाख रुपये तक होगी कमाई
घर से नर्सरी शुरू करना चाहता है तो उसे क्या-क्या करना होगा
1 .आप गार्डनिंग|(gardening ) करते हों और इसकी अच्छी जानकारी आपको होनी चाहिए। ऐसा नहीं है कि आपको दुनिया के सभी पेड़-पौधों के बारे में पता होगा लेकिन आप जिस इलाके में हैं, वहाँ के मौसम|(weather ) के हिसाब से उगने वाले पेड़-पौधे और कुछ बेसिक पेड़-पौधों के बारे में पता होना चाहिए।
2 .आपको पौधों के हिसाब से गमले या प्लांटर्स(Plants ) लेने होते हैं। लेकिन शुरुआत में आप अपने घर में पहले से उपलब्ध पौधों से नए पौधे बना सकते हैं। ऐसे बहुत से पौधे हैं जैसे ज़्यादातर इंडोर प्लांट्स(indor plants ), फूलों के पौधे और कुछ हर्ब्स को आप आसानी से कटिंग। मेरे हिसाब से आप 3 हज़ार रुपये से 5 हज़ार रुपये तक में यह शुरू कर सकते हैं।
3 .अगर आपको पेड़-पौधों के बारे में जानकारी(information ) है तो काफी है। आप घर से छोटे स्तर पर अपना काम शुरू करें और धीरे-धीरे आगे बढ़ें। अगर आपका काम बहुत ज्यादा बढ़ रहा है तब शायद आपको कोई बिज़नेस रजिस्ट्रेशन(registration ) कराना पड़े। लेकिन शुरुआत में इसकी आवश्यकता नहीं है।
4 .घर के बाहर बोर्ड(board ) लगा सकते हैं ताकि आने-जाने वालों को पता चला कि आप नर्सरी का काम कर रहे हैं। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो कुछ पर्चे भी अखबार के साथ छपवा सकते हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम|(instagram ) पर अपने बिज़नेस के नाम से पेज बनाएं और अपने बारे में बताएं।