रायपुर। राजधानी पत्रकार गृह निर्माण समिति की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है। लंबे इंतजार के बाद गठित नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने महोबाबाजार स्थित मीडिया सिटी में पत्रकारों के परिवारों का मिलन समारोह आयोजित किया। इस समारोह में मिडिया सिटी में निवासरत पत्रकारों के अलावा राजधानी के अन्य पत्रकारों ने भी इस मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस गरिमामयी आयोजन को और भी अधिक यादगार बनाने के लिए शुभम शिक्षण कला संस्थान के कलाकारों ने नृत्य और गायन प्रस्तुत किया, जिस पर पत्रकारों और उनके परिजनों ने जमकर लुत्फ उठाया, तो थिरकने से भी परहेज नहीं किया।
राजधानी पत्रकार गृह निर्माण समिति की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष प्रेम पाठक चुने गए हैं, तो उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी श्रीमती सुनीता तिवारी को मिली है। डायरेक्टर के तौर पर संजय शुक्ला, दानसिंह देवांगन, सुशील अग्रवाल, चन्दन साहू, संजीव वर्मा, संतोष साहू, कृष्णा गोस्वामी व निवेदिता चक्रवर्ती शामिल हैं। संरक्षक की जिम्मेदारी सुजीत कुमार को दी गई है।
दिखेगा नयापन
नई कार्यकारिणी के गठन से पत्रकारों में उत्साह का माहौल है। राजधानी पत्रकार गृह निर्माण समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रेम पाठक ने कहा कि पत्रकारों का जीवन व्यस्तताओं से भरपूर है। ऐसे में परिवार और परिजनों के लिए समय निकालना बेहद दुष्कर होता है। पाठक ने कहा कि ऐसे में जरुरी है कि परिवार की सुरक्षा पर ध्यान दिया। वहीं डायरेक्टर संजय शुक्ला ने कहा कि नई कार्यकारिणी ऐसे पत्रकारों के लिए भी ध्यान देगी, जिन्हें वास्तव में घर की आवश्यकता है, पर उन्हें उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वहीं शुक्ला ने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में मीडिया सिटी राजधानी की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी के तौर पर विकसित होगी और मॉडल के तौर पर नजर आएगा।