ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लोगों को सस्ती दरों पर दवाईयां उपलब्ध कराने शुरू की गई। श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना को पहले ही दिन से विभिन्न नगरीय निकायों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विगत 20 अक्टूबर को प्रदेश भर में 94 मेडिकल स्टोर्स का वर्चुअल शुभारंभ किया गया था।
वहीँ इसी कड़ी में भिलाई के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल कैंपस में ‘श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया गया है। जिसका उद्घाटन भिलाई महापौर नीरज पाल और भिलाई निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे द्वारा किया गया। यह मेडिकल स्टोर बिलासपुर में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर की तर्ज पर तैयार किया गया है। यह प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा मेडिकल स्टोर है।
दवाओं पर 55 % प्रतिशत की छूट
भिलाई में खुल रही श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में 55% छूट के साथ 257 प्रकार की दवाइयां विभिन्न वैरायटिओं में उपलब्ध रहेंगी। साथ ही 27 प्रकार के सर्जिकल आइटम मेडिकल स्टोर में उपलब्ध रहेंगे। आम लोगों को दवाइयों की एमआरपी पर 55 % प्रतिशत की छूट मिल रही है।