Religious News :जिला मुख्यालय (district headquarters)से लेकर ब्लॉक मुख्यालयों (Block Headquarters)के सभी मैरिज लॉन(marriage lawn) में शादियों की खूब धूम बजी। गांव-गांव में शहनाई बजी(Shehnai rang in village-village)। देर रात तक बैंड बाजा और बारात की आवाज है तो आसमान में शादी की खुशियों की आतिशबाजी (happy wedding fireworks)की रोशनी साफ दिखाई दे रही थी। लेकिन शादी के लिए फरवरी माह का अंतिम मुहूर्त 21 फरवरी( Last date 21st February)यानि आज है। इसके बाद कुछ महीनों के लिए शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त (auspicious time for marriage)नहीं है। 22 फ रवरी से गुरु के अस्त होने पर विवाह नहीं होंगे। साथ ही अन्य मांगलिक कार्यों पर भी विराम लग जाएगा। देव गुरु बृहस्पति 22 फ रवरी से अस्त हो रहे हैं। कुछ पंचांग में गुरु का अस्त होना 20 फरवरी से भी बताया गया है। गुरु के अस्त होने के कारण विवाह आदि बड़े मांगलिक कार्य नहीं हो पाएंगे। इस बीच 14 मार्च से 15 अप्रैल तक सूर्य के मीन राशि में होने के कारण खरमास रहेगा। खरमास में भी मांगलिक कार्य (demanding work)वर्जित माने जाते हैं, इसीलिए खरमास समाप्त होने के बाद 15 अप्रैल से ही विवाह के मुहूर्त शुरू हो पाएंगे।
read more :Religious news : कल से शुरू होगी माघ महीने की गुप्त नवरात्री, जाने पूजा करने का शुभ समय
डेढ़ महीने तक नहीं है कोई भी शादी के शुभ मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक 21 फरवरी यानि आज के बाद पूरे मार्च और आधे अप्रैल तक शादी के लिए कोई लग्न नहीं है।तकरीबन डेढ़ महीने बाद 15 अप्रैल से शादी के लिए लग्न शुरू होगा। इस साल शादी के लिए अप्रैल में 10, मई में 19, जून में 17, जुलाई में 09 नवंबर में 5 और दिसंबर में 9 शुभ मुहूर्त हैं।
देवगरु बृहस्पति रहेंगे अस्त
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 23 फरवरी से 26 मार्च तक देवगरु बृहस्पति अस्त रहेंगे।साथ ही 14 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन खरमास रहेगा। जिसकी वजह से शादी के लिए शुभ मुहूर्त नहीं रहेंगे। इसके अलावा 10 जुलाई देवशयनी एकादशी से 4 नवंबर देवोत्थान एकादशी तक चातुर्मास होने के कारण 4 महीने विवाह आदि शुभ कार्य नहीं होंगे।