बिलासपुर। सऊदी से आयी युवती का ब्लड सैम्पल एहतियातन जांच के लिए बाहर भेजा गया है, इस दौरान 14 दिन तक ऑब्जर्वेशन में भी युवती को रखा जाएगा। स्पेशल वार्ड के ओपीडी प्रभारी ने बताया कि, कोरोना के मद्देनजर सिम्स में स्पेशल वार्ड की शुरुवात की गयी है। कोरोना के खतरे के बीच संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स को कोरोना से लड़ने के लिए तैयार कर लिया गया है। स्पेशल वार्ड, आईसीयू और हेल्प डेस्क के साथ 24 घण्टे विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती कर दी गयी है, जो प्रभावित मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएंगे। स्पेशल ओपीडी के शुरू होने के साथ ही 60 से ज्यादा लोगों ने अपना चेकअप कराया, जिसमें सऊदी अरब से वापस आयी एक युवती भी शामिल है। हालांकि प्रारंभिक जांच में किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। अधिकांश मरीज सर्दी जुकाम के सामने आ रहे हैं, जो मौसम में बदलाव के कारण बीमार हुए हैं।