मुरैना/सबलगढ़। मध्यप्रदेश के मुरैना (morena) शहर में मिर्ची बाबा के साथ मारपीट की घटना हुई है। वे हाइवे जाम कराने जा रहे थे, इसी दौरान मुरैना में देवरी तिराहे पर कुछ लोगों ने अचानक आकर मिर्ची बाबा और उनके समर्थकों की भी पिटाई कर भाग गए। बाबा अपने साथ हुई घटना को सुनाते हुए रोने लगे।
जाम से पहले हुई मारपीट
जानकारी के अनुसार गाय की रक्षा और गो हत्या के विरोध में मिर्ची बाबा (महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरि महाराज ) 21 फरवरी को नेशनल हाइवे पर जाम करने के लिए गए थे, इसी दौरान कुछ लोगों ने आकर उनके साथ जमकर मारपीट की और भाग गए। इसके बाद जब मीडिया ने उनसे चर्चा की तो मिर्ची बाबा अपने साथ हुई घटना को बताते हुए रोने लगे, इसके बाद जब मौके पर पहुंची पुलिस और बाबा के समर्थकों के बीच झूमा झटकी हुई तो पुलिस मिर्ची बाबा को भी उठाकर ले गई।
पुलिस ले गई अपने साथ
वहां मौजूद पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर साथ ले गई. बाबा ने इस दौरान जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस बाबा को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है. मीडिया ने जब मिर्ची बाबा से मारपीट को लेकर बात करना चाही तो वो कैमरे का सामने ही रोने लग गए।
धरना देने जा रहे थे
दरअसल गौ हत्या के विरोध में मिर्ची बाबा अपने समर्थकों के साथ मुरैना के देवरी तिराहे पर नेशनल हाइवे को जाम करने जा रहे थे. इस दौरान कुछ लोग आए और बाबा से बहस करने लगे. बात इतनी बड़ी की वो बाबा के साथ मारपीट कर भाग गए।