गरियाबंद। नगर का पानी फिल्टर जो कि शहर के बीच मे संचालित है ,वही आसपास लोगो का रहवासी क्षेत्र है उसी के समीप पहाड़ के ऊपर तेन्दुआ को देख लोगो मे कौतूहल मच गया ,और देखते ही देखते लोगो का हुजूम तेन्दुआ को देखने लगे गया । गौरतलब है कि पिछले दो महीने से तेन्दुआ नगर के समीप पहुच कर लोगो के मन मे भय बना रखा है ,हालांकि वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगातार तेन्दुआ की सूचना मिलते ही मौके पर पहुच कर लोगो की सुरक्षा में लगे हुए है ।लेकिन जंगली जानवर होने के चलते कब किस ब्यक्ति का शिकार कर दे कुछ कहा नही जा सकता ।
इस सब बातों को लेकर वन विभाग की चिंता लाजिमी है। इसी तरह मंगलवार के शाम 6 बजे दो ब्यक्ति पानी फिल्टर के समीप पहाड़ी के तरफ गए हुए थे तभी उनकी नजर पहाड़ पर पड़ी वहां तेन्दुआ दो शावकों के साथ बैठा हुआ था । उसे देख दोनो लोग भाग खड़े हुए और सड़क में पहुचकर इस बात की जानकारी अन्य लोगो के साथ वन विभाग को दिए ।इस जानकारी के साथ लोगो की भीड़ उस स्थान में लग गई।
वही वन विभाग और पुलिस टीम लोगो की सुरक्षा को लेकर मौके पर पहुच गई ।लेकिन तब तक तेन्दुआ कही छिप गया था। वही वन विभाग के एसडीओ मनोज चन्द्राकर ने बताया कि लोगो से मिली जानकारी के तत्काल बाद वे अपने स्टॉप के साथ मौके पर पहुचे तब तक तेंदुआ निकल चुका था। लेकिन वह कर्मचारी पूरी रात उस स्थल के चारो तरफ सुरक्षा देंगे।