हाथी को विघ्नहर्ता भगवान गणेश का स्वरूप माना गया है। इसलिए हिंदू परिवारों में हर शुभ अवसर(good luck) पर हाथी की पूजा करने का विधान है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य एवं पंडित कैलाश नारायण शर्मा कहते हैं, ‘वास्तु शास्त्र ( vastu shashtra) हिसाब से भी हाथी बहुत ही शुभ जानवर है।
Read more : Vastu Tips : घर में लगाए ये चमत्कारी पौधा, विष्णु भगवान के साथ-साथ महालक्ष्मी की बरसती है कृपा
आज के vastu tips में हम बात करेंगे चांदी के हाथी की
मधुर संबंध के लिए ( relation)
अपने पार्टनर के साथ मधुर संबंध बनाने के लिए आप अपने कमरे में चांदी के हाथी का जोड़ा रख सकते हैं।यदि चांदी (silver)के हाथी का जोड़ा न रख सकें तो आप हाथी के जोड़े की पेंटिंग या फिर बेडशीट और कुशन कवर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सफलता के लिए ( success)
अगर आप अपनी जॉब में सफलता( success) और तरक्की पाना चाहते हैं तो आपको अपने ऑफिस के वर्कस्टेशन पर हाथी का स्टैच्यू रखना चाहिए। ऐसा करते वक्त ध्यान रखें कि हाथी का चेहरा आपके लैपटॉप या फिर वर्क स्टेशनरी (stationary) ओर रहे।
सुख शांति के लिए ( happiness)
अपको घर में हाथी का ऐसा स्टैच्यू रखना चाहिए जो अपनी सूंड़ में क्रिस्टल बॉल उठाए हुए हो। हाथी के इस तरह के स्टैच्यू को कमरे की उत्तर या फिर पूर्व दिशा में रखना चाहिए।
धन लाभ के लिए ( money)
हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि जो लोग हाथी को पालते हैं या उनकी सेवा करते हैं, उन्हें कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है। मगर आज के वक्त में हाथी पालना या उसकी सेवा करना सभी के लिए संभव नहीं है। ऐसे में आप अपने घर में चांदी के हाथी का स्टैच्यू रखें।