रायपुर। मजदूरों का अपने गृह निवास आने जाने का सिलसिला जारी है। वही एक लापरवाही की खबर सामने आ रही है। बस के माध्यम से गोवा से चलकर अपने गृह जिला जशपुर के लिए निकले 40 मजदूरों को आज बस ड्राइवर टाटीबंध बाजार के पास उतार कर वापस लौट गया। भूखे-प्यासे ये मजदूर अपने गृह जिला जशपुर जाने बस किराये पर लेकर निकले थे। मजदूरों के मुताबिक उन्होंने प्रति व्यक्ति 6 हजार रुपये में बस की थी, लेकिन बस ड्राइवर टाटीबंध पहुंचने के बाद आगे ले जाने से इनकार कर दिया और सभी को उतार कर वापस लौट गया।
प्रशासन ने की मदद
सूचना मिलने पर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के मार्गदर्शन पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश में जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और इनके लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर बस के माध्यम से इन्हें इनके गृह जिला के लिए रवाना किया। इस दौरान एनजीओ द पीपल के वालंटियर्स भी मदद के लिए मौजूद रहे।