विजय सिन्हा की रिपोर्ट
गरियाबंद। जिले के पीपरछेड़ी से एक व्यक्ति के कब्जे से तेन्दुआ खाल बरामद किया गया है। इस खाल की कीमत 10 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक ग्राहक की तलाश के दौरान इस शख्स को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में रामनाथ नेताम को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने पानी में जहर मिलाकर तेुंदआ का शिकार करने की पूरी वारदात को सिलसिलेवार बताया।
पुलिस को गरियाबंद जिले में हीरा, गांजा सहित जानवरों के खाल बिक्री की सूचना मिल रही थी। इसी बीच मुखबिर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति तेंदुआ की खाल के साथ ग्राहक तलाश रहा है। गरियाबंद एसपी को मिली जानकारी के बाद उन्होंने एक टीम तैयार की और ग्राहक बनकर आरोपी को दबोचने की योजना के तहत काम किया गया, जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गिरफ्त में आए आरोपी ने बताया कि उसने तेंदुआ का शिकार किया, उसके बाद खाल को निकाल लिया और नाखुन, मूंछ व दांत को उसने नष्ट कर दिया।
वन्य जीवों की जान पर आफत मंडरा रही है। एक तरफ लगातार हाथियों की मौत का सिलसिला जारी है, तो दूसरी तरफ अपने स्वार्थ की वजह से लोग इन वन्य जीवों का शिकार कर उनके अंगों की तस्करी में जुटे हुए हैं। वहीं इन सब मामलों के बावजूद वन विभाग की उदासीनता गले नहीं उतरती।