जांजगीर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के उतार-चढ़ाव के इस दौर में अब बच्चे भी चपेट में आने लगे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक जांजगीर के तागा गांव में 9 मरीजों के मिलने की पुष्टि जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने की है, जिसमें बताया जा रहा है कि 2 बच्चे और 3 बच्चियां भी संक्रमित पाई गईं हैं।
इससे पहले इसी गांव से 23 कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए थे। अब 9 और नए मरीज मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने कोरोना की पुष्टि की है। सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।