रायपुर। Apple कंपनी के नकली एयर पॉड, चार्जर और एसेसिरीज की बिक्री करने वाले कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामलें में पुलिस ने लाखों का माल भी बरामद किया है। जानकारी एक मुताबिक Apple कंपनी की तरफ से अधिकृत तौर पर संदीप तंवर ने इस मामलें की शिकायत गोलबाज़ार थाने में दर्ज़ कराई थी।
जिसके आधार पर रविभवन के प्रथम तल स्थित जय मोबाईल एसेसरीज, एस के आर मोबाइल एसेसरीज एवं मोबाइल पावर होलसेल मोबाईल एसेसरीज में छापेमारी की गई।
इस छापेमारी के दौरान दुकानदारों द्वारा अपने दुकानों में एप्पल कंपनी के असली उत्पाद के नाम पर नकली सामानों की बिक्री किया जा रहा है। रेड कार्यवाही के दौरान जय मोबाईल एसेसरीज दुकान में जाकर उपस्थित व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम नितेश खत्री निवासी तेलीबांधा रायपुर का होना बताया।
टीम द्वारा दुकान की तलाशी लेने पर दुकान में एप्पल कंपनी का नकली उत्पाद यू.एस.बी. केबल अडप्टर 107 नग कुल कीमती 29,960 रू., यूएसबी लाईटनिंग केबल 51 नग कुल कीमती 6,630 रू., एयरपोट्स 44 नग कुल कीमती 28,600 रू. एवं मोबाइल का बैक कवर 275 नग कुल कीमती 30,250 रू. जुमला कीमती 95,440 रू. होना पाया गया।
Apple कंपनी के नकली माल जप्त
के एस के आर मोबाईल एसेसरीज दुकान में जाकर उपस्थित व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम रितेश कुमार अंदानी निवासी गीतांजली नगर खम्हारडीह रायपुर का होना बताया। टीम द्वारा दुकान की तलाशी लेने पर दुकान में एप्पल कपंनी के नकली उत्पाद मोबाईल के बैक कवर कुल 295 नग कुल कीमती 32,450 रू. होना पाया गया।
मोबाईल पावर होलसेल मोबाईल एसेसरीज दुकान में जाकर उपस्थित व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम विनय कृष्णानी निवासी आनंद विहार आनंद नगर तेलीबांधा रायपुर का होना बताया। टीम द्वारा दुकान की तलाशी लेने पर दुकान में एप्पल कपंनी के नकली उत्पाद मोबाइल का बैक कवर कुल 350 नग कुल कीमती 38,500 रू एवं एयरपोट्स लाईटनिंग कनेक्टर 04 नग प्रत्येक नग कुल कीमती 4000 रू. जुमला कीमती 42,500 रू होना पाया गया।