बिलासपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की न्यायधानी बिलासपुर की पुलिस (Bilaspur News) ने एक और गिरोह को धर दबोचा है, जो प्रदेश में नशीली दवाओं (Drugs) को खपाने की कोशिश में लगा हुआ था। इससे पहले भी बिलासपुर पुलिस (Bilaspur News) ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था। बिलासपुर पुलिस कप्तान पारूल माथुर (SP Parul Mathur) ने बताया कि जिस गिरोह को दबोचा गया है, वे राजधानी रायपुर (Raipur) में नशीली दवाईयों (Drugs) को खपाने के लिए रवाना हुए थे।
बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नारकोटिक सेल और सिरगिट्टी पुलिस ने नया बस स्टैंड के पास कार सवार युवक को गिरफ्तार कर 750 शीशी कोडिन युक्त प्रतिबंधित सिरप जब्त की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
बिलासपुर एसपी पारूल माथुर (SP Parul Mathur) ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक भारी मात्रा में नशीली दवाएं लेकर रायपुर की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने नया बस स्टैंड के पास घेराबंदी की। मुखबिर की जानकारी के आधार पर संदिग्ध कार को रोककर पुलिस ने तलाशी ली। कार में भारी मात्रा में कोडिनयुक्त प्रतिबंधित कफ सिरप था।
इसके संबंध में पूछताछ में कार में सवार अजय राठौर (Ajay Rathor) निवासी कोसमंदा, जिला जांजगीर-चांपा पुलिस को गोलमोल जवाब देने लगा। कड़ाई करने पर बताया कि वह पार्सल से सिरप मंगाकर शहर और आसपास में बिक्री करता था। पुलिस ने आरोपित की कार और कोडिनयुक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की 750 शीशी जब्त कर एन डी पी सी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।