रायपुर। आल इंडिया टेनिस असोसिएशन (All India Tennis Association) के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ (Chhattisgarh State Tennis Association) द्वारा गोंडवाना कप टेनिस टूर्नामेंट (Gondwana Cup Tennis Tournament) का आयोजन 28 फरवरी से 4 मार्च तक यूनियन क्लब एवम छत्तीसगढ़ क्लब में किया जा रहा है। छग ओलम्पिक संघ (CGOA) महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (Gurucharan Singh Hora) ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चाहते हैं कि प्रदेश में खेल प्रतिस्पर्धाओं की निरंतरता बरकरार रहना चाहिए। उन्होंने खेलों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की रूचि को प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के विकास का आधार स्तंभ बताया है।
संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को सायँ 5 बजे यूनियन क्लब में महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके करेगी। विशेष अतिथि के रूप में कुलदीप जुनेजा, विधायक एवं चेयरमेन हाउसिंग बोर्ड व बृजमोहन अग्रवाल विधायक एवं पूर्व मंत्री रहेंगे।
महिला—पुरूष दोनों केटेगरी
सेंट्रल इंडिया के इस सबसे प्राचीन एवम प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट को एक बार फिर मेंस और वुमेंस केटेगरी में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे प्रत्येक केटेगिरी में प्राइस मनी एक एक लाख होगी।
मेंस एवम वुमेन्स के फायनल क्वालीफाईंग राउंड क्रमशः यूनियन क्लब एवम छत्तीसगढ़ क्लब में प्रारंभ होंगे इस टूर्नामेंट में देश के लगभग सभी राज्यो महाराष्ट्र उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार तमिलनाडु कर्नाटक,आंध्र प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना, ओडिसा, मध्यप्रदेश, बंगाल, पंजाब, सहित छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भाग ले रहे है।