सोशल मीडिया पर ‘कच्चा बादाम’ की लहर जारी है। अब भी पब्लिक इसकी धुन पर बेधड़क रील्स (Reels) बना रही है। भारत ही नहीं, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के लोगों ने ‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam) को इतना पसंद किया कि इस गीत के जनक, भुबन बादायकर (Bhuban Badyakar) रातोंरात स्टार बन गए। भुबन, पश्चिम बंगाल की गलियों में साइकिल पर घुमते हुए मूंगफली बेचते हैं। अब एक अमरूद वाले चचा (guava seller) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी अमरूद बेचने की कला लोगों को अपना मुरीद बना रही है।
चचा के स्टाइल ने जीता दिल!
क्या है वायरल क्लिप में?
कच्चा बादाम के सिंगर को जानते हैं ना?
बता दें, कच्चा बदामा के सिंगर ‘भुबन बादायकर’ पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कुरालजुरी गांव से ताल्लुक रखते हैं। उनका पांच लोगों का परिवार है। वे साइकिल पर मूंगफली बेचकर अपना घर चलाते हैं। वह प्रतिदिन 3-4 किलो मूंगफली बेचते हैं, जिससे 200-250 रुपये कमाते हैं। गाना वायरल होने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है।