मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(chief minister bhupesh baghel ) ने प्रदेशवासियों को आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस(national scirence day ) के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं(congratulation and best wishes ) दी है। बघेल ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भारतीयों ने विज्ञान(science) के क्षेत्र में बहुत प्रगति की है, जिस पर पूरे देश को गर्व है।
Read more : CM BHUPESH LIVE: सीएम हाउस में हरेली तिहार का आयोजन, पारंपरिक लोक-संगीत का आयोजन
भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने रमन प्रभाव की घोषणा की थी, जिसके लिए उन्हें नोबल पुरस्कार से नवाजा गया था। उनके सम्मान में पूरे देश में विज्ञान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विज्ञान दिवस मनाया जाता है। मुख्यमंत्री(chief minister ) ने कहा कि आज भी समाज में अंधविश्वास की जड़ें दिखाई पड़ती हैं। इसे दूर करने के लिए परिष्कृत सोच उत्पन्न करना जरूरी है। लोगों के जीवन स्तर( life style) में सुधार और तरक्की के साथ विज्ञान हमें विश्लेषात्मक सोच की ओर ले जाता है।
आज के दिन ( today)
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (national science day )के दिन सभी विज्ञान संस्थानों जैसे प्रयोगशालाओं, एकेडमी(academy ), स्कूल, कॉलेज आदि में वैज्ञानिक गतिविधियों से संबंधित कार्यक्रमों|(related programs ) का आयोजन किया जाता है। विज्ञान के क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्तियों को राष्ट्रीय व दूसरे पुरस्कारों से सम्मानित(honored ) किया जाता है और विज्ञान की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए विशेष पुरस्कार(award ) भी दिए जाते है।